Farmers Protest: सरकार और किसानों के बीच बातचीत खत्म, 3 दिसंबर को दोबारा होगी बैठक
विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सोम प्रकाश (Som Prakash) ने किसान नेताओं के साथ बातचीत की. ये बातचीत बेनतीजा रही.

सरकार और किसान नेताओं के बीच जारी बैठक अब खत्म हो गई है. यह बैठक बेनतीजा रही, किसानों और सरकार में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी. जानकारी के मुताबिक सरकार और किसानों के बीच अगली बैठक अब 3 दिसंबर को होगी. किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा. बता दें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और सोम प्रकाश (Som Prakash) ने किसान नेताओं के साथ बातचीत की. इस बैठक में 32 किसान संगठनों के नेता शामिल हुए.
मीटिंग खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि अगली वार्ता 3 दिसंबर को होगी. हम चाहते थे कि एक कमेटी बनाई जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि सभी के साथ बातचीत हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है.
किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम सरकार से निश्चित रूप से कुछ लेकर ही वापस जाएंगे. वो चाहे गोलियां हों या फिर शांतिपूर्ण समाधान. चंदा सिंह ने कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत के लिए वापस आएंगे. बता दें कि चंदा सिंह, आज दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए थे.
इस बीच सिंधु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर किसान प्रदर्शनकारियों से AAP नेता आतिशी मार्लेना ने मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'MSP की गारंटी को तो कानून में आना ही होगा. जो सरकार वादा करती थी कि हम स्वामीनाथन कमेटी की बातें मानेंगे, डेढ़ गुना MSP बढ़ाएंगे. उसे कानूनी तरीके से हटा दिया.'
इधर, केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह का कहना है कि जो चीज किसान के हित में है, वह की गई है. स्वामीनाथन आयोग में मांग की गई थी कि किसान के पास अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता होनी चाहिए वह किसी चीज से बंधा न रहे. सरकार ने यह कर दिया. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान को परेशानी नहीं हो रही, बाकी लोगों को हो रही है. विपक्ष के साथ उन लोगों का हाथ है जो कमीशन खाते हैं.
सांगवान खाप के प्रधान और चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान का कहना है कि हरियाणा की तमाम खाप किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कल सांगवान खाप की बैठक की और हम दिल्ली कूच कर रहे हैं. मैंने सरकार को निर्दलीय विधायक होने के नाते जो समर्थन दिया था उसे वापिस लेने की घोषणा करता हूं.'
किसानों की अपील
आपको बता दें कि लगातार छठे दिन दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. पंजाब और हरियाणा के किसानों के बाद अब यूपी के अलग-अलग हिस्सों से किसान नोएडा की तरफ बढ़ रहे हैं.
0 Comments