बिग बॉस: सबसे बड़ा ट्विस्ट, फिनाले से दो महीने
पहले फिर निक्की तंबोली की एंट्री!
बताया जा रहा है कि फिनाले से दो महीने पहले एक बार फिर निक्की तंबोली की घर में एंट्री हो सकती है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक निक्की तंबोली इस समय फिल्मसिटी में ही रुकी हुई हैं. वे बिग बॉस में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड्स में उनका फिर ग्रैंड वेलकम हो सकता है.

बिग बॉस सीजन 14 में सीन पलटने की बात कही गई थी. अब अपनी उसी थीम के साथ न्याय करते हुए मेकर्स लगातार बड़े-बड़े ट्विस्ट ला रहे हैं. अब फिर नाटकीय मोड़ आने वाला है.

बताया जा रहा है कि फिनाले से दो महीने पहले एक बार फिर निक्की तंबोली की घर में एंट्री हो सकती है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के
मुताबिक निक्की तंबोली इस समय फिल्मसिटी में ही रुकी हुई हैं.

वे बिग बॉस में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड्स
में उनका फिर ग्रैंड वेलकम हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो चैलेंजर्स
को भी बड़ा चैलेंज मिलने वाला है.

वैसे भी जब निक्की तंबोली का एविक्शन हुआ था, तब तमाम
दर्शक हैरान रह गए थे. निक्की को काफी मजबूत कंटेस्टेंट
माना गया था, उनका यूं एविक्ट होना सभी को दुखी कर गया था.

लेकिन अब निक्की के फैन्स के लिए खुशखबरी है. मेकर्स टीआरपी
को बढ़ाने और मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए फिर निक्की
को बतौर कंटेस्टेंट बुला सकते हैं.

वैसे निक्की के अलावा राहुल वैद्य की री एंट्री के भी कयास लगाए
जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे भी फिल्मसिटी में ही अपनी एंट्री
का इंतजार कर रहे हैं. वे शो को अपनी मर्जी से बीच में छोड़कर
चले गए थे.

उस समय राहुल के फैसले ने सलमान खान को काफी नाराज कर दिया था. लेकिन अब लगता है कि मेकर्स के समझाने के बाद राहुल वैद्य फिर वापसी कर सकते हैं. वैसे अली गोनी को लेकर भी कहा जा रहा है कि वे भी बिग बॉस में फिर एंट्री ले सकते हैं.
0 Comments