सुपर स्लिम पोज में नजर आईं Alaya F, Pics के साथ लिखा सीक्रेट
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए अपने इतने स्लिम नजर आने का सीक्रेट शेयर किया है, जो काफी मजेदार है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ ( Alaya F) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में सुपर स्लिम पोज देते दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को पोज देने के लिए अच्छी टिप्स भी शेयर किया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी स्लीम दिखाई दे रही हैं.
0 Comments