Saif Ali Khan के अलावा बॉलीवुड के ये 5 सितारे भी बने बड़ी उम्र में पिता

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान के परिवार में जल्द ही एक और नन्हें मेहमान की एंट्री होने वाली है. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर पहले से चल रही थीं, लेकिन अब सैफ अली खान ने खुद आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि जल्द ही एक और नन्हा मेहमान उनके परिवार में जुड़ने जा रहा है. सैफ अली खान 50 साल के हो गए हैं और वह अपने चौथे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. सिर्फ सैफ ही नहीं, बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो बड़ी उम्र में पिता बन चुके हैं. 

1/6

सैफ अली खान

Saif Ali khan family

करीना कपूर खान, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं, जिनसे उनके दो 
बच्चे (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) हैं. हाल ही में सैफ ने इस बात की जानकारी दी कि वह तैमूर के बाद अब अपने चौथे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. 

  
2/6

संजय दत्त



Sanjay Dutt Family

संजय ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से पहली शादी की और साल 1988 में वो बेटी त्रिशाला के पिता बने. संजय ने साल 2008 में मान्यता से तीसरी शादी की जिसके बाद साल 2010 में संजय जुड़वां बच्चों के पिता बने, उस वक्त संजय की उम्र 51 साल थी.









3/6

शाहरुख खान


Shahrukh Khan

शाहरुख खान 3 बच्चों के पिता बन चुके हैं. साल 1997 में शाहरुख और गौरी बेटे आर्यन के माता-पिता बने और साल 2000 में सुहाना के. वहीं, साल 2013 में सरोगेसी के जरिए किंग खान तीसरे बच्चे अबराम के पिता बने. उस वक्त शाहरुख की उम्र 48 साल थी.


4/6

आमिर खान






Aamir Khan Fmily

पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं. जुनैद जिसे रीना ने साल 1993 और बेटी इरा को साल 1997 में जन्म दिया. साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की और साल 2011 में आमिर 48 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद के पिता बने.







5/6

अक्षय कुमार

Akshay Kumar Family
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल साल 2002 में बेटे आरव के माता-पिता बने. बेटे के जन्म के 10 साल बाद अक्षय-ट्विंकल साल 2012 में एक बेटी के माता-पिता बने. उस वक्त अक्षय 45 साल के थे.



6/6

सोहेल खान

Sohail Khan Family
साल 1998 में सोहेल ने सीमा से शादी की थी, जिसके बाद साल 2000 में सीमा ने उनके बेटे निर्वाण को जन्म दिया. फिर साल 2011 में सोहेल और सीमा दूसरे बेटे योहान के माता-पिता बने. उस वक्त सोहेल 42 साल के थे.





Post a Comment

0 Comments

Unseen Photo and story of Dhanashree Verma