नई दिल्ली: आम आदमी सोचता है कि सारा दुख उसी के हिस्से में होता है, लेकिन सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) के हिस्से में भी दुख होता है, और तमाम मशहूर परिवारों से ताल्लुक रखने वाले आसानी से उस दुख या गम से आम आदमी की ही तरह जल्दी उबर भी नहीं पाते. बहुत लोगों के लिए दूसरी शादी करना आसान होता है, लेकिन तमाम लड़कियां ऐसी हैं, जिनके लिए एक झटके के बाद नए रिश्ते बनाना आसान नहीं हो सका. ऐसे में उनके स्टार पिता ने उनको सहारा दिया, मानसिक भी, आर्थिक भी और भावनात्मक तो है ही. ऐसी कई बेटियों की कहानी आप जानेंगे, जिन्होंने अपने रिश्ते में ठोकर खाने के बाद शादी नहीं की है, कई ने तो दो दो बार ठोकर खाई है, जानिए ऐसी ही कुछ बेटियों की कहानी.
1/5
पूजा बेदी

पूजा बेदी को पहली शादी से तलाक हुए पूरे 17 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की, जबकि उनके पिता कबीर बेदी ने चौथी बार शादी की है. उनका अगले दिन 70 वां जन्मदिन था, और वो शादी रचा रहे थे, कभी परवीन बॉबी से उनके अफेयर की खबरें आम हुआ करती थीं, और उनकी नई बीवी का नाम भी परवीन सुना तो लोग और चौंके. परवीन दुसांझ उनकी बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी भी है, कबीर की पहली शादी पूजा की मां ओडिसी डांसर प्रोतिमा गौरी से 1969 मे हुई, 74 में तलाक हो गया, पूजा व सिद्धार्थ उन्हीं के बच्चे हैं. इधर पूजा ने पहली शादी 1994 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से की, उनके लिए वो इस्लाम में कनवर्ट होकर नूरजहां बन गईं. लेकिन 9 साल के अंदर शादी टूट गई, दोनों के दो बच्चे हैं आलिया और उमर. आलिया की एक मूवी भी आ चुकी है. अब पूजा गोवा में रहती हैं और 2019 में उन्होंने अपने एक दोस्त मानेक कांट्रेक्टर से सगाई कर ली. मानेक का बोट बनाने का बिजनेस भी है. पूजा के बच्चे चाहते हैं, जैसे उनके पापा फरहान ने फिरोज खान की बेटी लैला से दूसरी शादी कर ली, उनको भी मानेक से कर लेनी चाहिए. (फोटो साभार-इंटरनेट)
2/5
पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने 2003 में उस वक्त चौंका दिया था, जब वीटीवी पर एक ऊधम सिंह नाम से एक हरियाणवी किरदार का शो होस्ट करने वाले मनीष मखीजा से उन्होंने शादी का ऐलान किया था. वो फिल्म ‘पाप’ में साथ काम कर रहे थे, धीरे-धीरे पूजा डायरेक्शन की तरफ बढ़ रही थीं. मनीष धीरे-धीरे पूजा के हमराज बन गए. फनी किस्म का ये व्यक्ति पूजा की सहेली जैसा बन गया था. फिर आने वाली हर मूवी में, पूजा के हर काम में वो दोस्त की तरह हाथ बंटाने लगा. 2014 में एक दिन पूजा ने दोनों के अलग होने का ऐलान किया. तब से मनीष एक बार यूटीवी बिंदास के शो में दिखे, फिर गोवा में एक लाउंज बार खोल लिया. पूजा का एक बेटा भी है और उसी के चलते शादी उनके कार्ड्स में नहीं दिखती. फिलहाल वो अपने पापा महेश भट्ट और बेटे के साथ ही खुश हैं. (फोटो साभार-इंटरनेट)
3/5
करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर की सगाई कभी अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी, लेकिन वो सगाई टूट गई, वजह आज तक बाहर नहीं
4/5
4/5
सुजैन खान

सुजैन खान और ऋतिक रोशन की लवस्टोरी कभी एक ट्रैफिक सिग्नल के पास लगे जाम में शुरू हुई थी और ऋतिक उनके दीवाने हो गए थे. उनकी दीवानगी के आगे सुजैन ने भी हथियार डाल दिए थे. तब ऋतिक कुछ भी नहीं थे, बस अपने पापा के नाम पर ही जाने जाते थे. जबकि सुजैन भी फीरोज खान की भतीजी, संजय खान की बेटी और जायद खान की बहन थीं. उस वक्त इंटीरियर डिजाइनिंग के फील्ड में अपनी जड़ें जमा रही थीं, केवल 22 साल की सुजैन ने ऋतिक से सन 2000 में शादी कर ली और तभी से ऋतिक का सितारा बुलंदियां छूता चला गया. दोनों के 2 बेटे भी हैं, रेहान और रिदान. लेकिन जानें क्या हुआ कि 17 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. अब भी दोनों ने शादी नहीं की है, लोग इसके पीछे ऋतिक कंगना एपिसोड को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन अक्सर अपने बच्चों के लिए ऋतिक रोशन के घर भी चली जाने वाली सुजैन एक अच्छी एक्स पार्टनर की तरह उनके खिलाफ जुबान नहीं खोलतीं. वो अपने पापा संजय खान के साथ उनके घर में रहती हैं और फिर से अपने पेशे में ध्यान लगा रही हैं. (फोटो साभार-इंटरनेट)
5/5
5/5
सुनैना रोशन

0 Comments